अगर आप सोना चांदी की खरीदारी करने का मूड बना रहे हैं तो सोचिए नहीं। सोने के भाव में सिर्फ जून के महीने में 2700 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। जून महीने के आखिरी दिन सोना यह करीब 3 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं पिछले साल के 56200 रुपये प्रति 10 के उच्चतम दाम से अभी भी कीमतें 9000 रुपये कम हैं। जून महीने सोने की कीमत में लगभग 2,700 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
गुरुवार की बात करें तो कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारत में सोने की कीमतों में 47,000 रुपये के नीचे हैं। पिछले महीने की तेज गिरावट के बाद आज एमसीएक्स पर, सोना वायदा मामूली रूप से बढ़कर 46,927 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आखिरी कारोबारी सत्र में सोना अपने दो महीनों के स्तर 1,755 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। इसके पहले सोना 15 अप्रैल को इस स्तर के आसपास पहुंचा था। सोना कई सत्रों से 47,000 के नीचे चल रहा है। वैश्विक बाजार में पर सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 264 रुपये की नरमी के साथ 45,783 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,047 पर बंद हुआ था।
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो 999 (प्योरिटी) वाला सोना 46,753, 995 प्योरिटी वाला सोना 46,566, 916 प्योरिटी वाला सोना 42,826, 750 प्योरिटी वाला सोना 35,065, 585 प्योरिटी वाला सोना 27,351, वहीं 999 प्योरिटी वाली चांदी 67,832 प्रति किलो की दर पर बिक रही है।
जानिए 22 और 24 कैरेट के दाम
दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,890 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,890 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,730 और 24 कैरेट सोना 47,730 पर चल रहा है।कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,090 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,790 रुपए हैं। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,090 और 24 कैरेट 48,090
Latest Business News