सोने की कीमत में आज बहुत बड़ा बदलाव, 10 ग्राम सोना जानें अब कितने का मिलेगा
सोने के दाम में आज फिर बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। सोने की कीमत जहां जून में 2700 रुपए गिर गई थी वहीं जुलाई के पहले ही दिन उसकी कीमत में बड़ा फेरबदल दर्ज किया गया है।
नई दिल्ली: सोने के दाम में आज फिर बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। सोने की कीमत जहां जून में 2700 रुपए गिर गई थी वहीं जुलाई के पहले ही दिन उसकी कीमत में बड़ा फेरबदल दर्ज किया गया है। वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत सुधार होने तथा रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 526 रुपये की तेजी के साथ 46,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,784 पर बंद हुआ था। चांदी की भी 1,231 रुपये के उछाल के साथ 68,654 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 67,423 रुपये था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मजबूत सुधार होने तथा रुपये के मूल्य में गिरावट आने के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 526 रुपये की तेजी आई।’’ विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य पांच पैसे घटकर 74.37 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,778 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.25 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
पढ़ें- मोटरसाइकिल और कार चलाने वालों का 5000 रुपए का कटेगा चालान, मंत्रालय की चेतावनी
जून महीने में सोना 2725 रुपए सस्ता हुआ
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जून की पहली तारीख को सोना 48,892 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। फिलहाल सोना 46,167 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। यानि जून के महीने में अब तक सोना 2725 रुपये सस्ता हो चुका है। वहीं इसी अवधि में चांदी 71850 रुपये प्रति किलो से घटकर आज 68148 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गयी है। यानि जून के महीने में चांदी करीब 3700 रुपये सस्ती हो चुकी है।
पढ़ें- LPG सिलेंडर 900 रुपए तक का कैशबैक पाने के लिए करें यह काम
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 493 रुपये की तेजी के साथ 69,567 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 493 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,567 रुपये प्रति किलो हो गया।
इस वायदा अनुबंध में 10,031 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.33 डालर प्रति औंस हो गया।
पढ़ें- पेट्रोल डीजल की महंगाई रोकने पर सरकार का बड़ा फैसला, केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 137 रुपये की तेजी के साथ 46,976 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 137 रुपए यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,976 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,934 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में जाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 1,774.30 डॉलर प्रति औंस हो गई।
कच्चातेल वायदा कीमतों में भी तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चा तेल की कीमत 54 रुपये की तेजी के साथ 5,546 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 54 रुपये अथवा 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,546 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 9,520 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.51 डालर प्रति बैरल रह गया। वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.35 प्रतिशत बढ़कर 75.63 डालर प्रति बैरल हो गया।