A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोना 100 रुपये की तेजी के साथ फिर 32,000 रुपये के पार पहुंचा

Gold Rate Today: सोना 100 रुपये की तेजी के साथ फिर 32,000 रुपये के पार पहुंचा

Gold Rate Today: विदेशों में मजबूती तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 100 रुपये चढ़ कर 32,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के समर्थन से चांदी भी 200 रुपये तेज हो 40,500 रुपये प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गयी।

Gold price Today- India TV Paisa Gold price again surpasses Rs 32000 level in Delhi on Saturday

नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 100 रुपये चढ़ कर 32,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के समर्थन से चांदी भी 200 रुपये तेज हो 40,500 रुपये प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गयी। वैश्विक स्तर पर डॉलर के कल मजबूत मुकाम से नरम पड़ने के बाद न्यूयॉर्क में सोना 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,315 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 - 100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश : 32,080 रुपये और 31,930 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। विगत तीन दिनों में सोने में 220 रुपये की गिरावट आई थी। हालांकि , आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर बनी रही। 

सोने की ही तरह से चांदी हाजिर 200 रुपये सुधरकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 30 रुपये की तेजी के साथ 39,095 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल और बिकवाल क्रमश : 75,000 रुपये और 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। 

Latest Business News