नई दिल्ली। पिछले चार सत्रों से सोने और चांदी में आ रही लगातार तेजी गुरुवार को थम गई। स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मांग घटने और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 195 रुपए घटकर 29,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी में भी इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से 150 रुपए की गिरावट रही और इसका भाव 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 195- 195 रुपए की गिरावट के बाद क्रमश: 29,600 रुपए और 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। विगत तीन चार दिनों में सोने में 540 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत भी 150 रुपए घटकर 40,750 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 120 रुपए गिरकर 40,575 रुपए प्रति किलो हो गई। हालांकि चांदी सिक्का की कीमत बिना किसी बदलाव के लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुआ।
Latest Business News