A
Hindi News पैसा बाजार सोने में आई साल की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए 10 ग्राम के लिए कितनी चुकानी होगी अब कीमत

सोने में आई साल की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए 10 ग्राम के लिए कितनी चुकानी होगी अब कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी, दोनों ही बहुमूल्य धातुओं की कीमत क्रमश: 1,806 डॉलर प्रति औंस और 24.05 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

 Gold plunges Rs 810 silver cracks Rs 1548- India TV Paisa Image Source : PIXABAY  Gold plunges Rs 810 silver cracks Rs 1548

Highlights

  • मंगलवार को कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत में आई गिरावट के साथ ही दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 810 रुपये की बड़
  • सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 47,817 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
  • वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 632 रुपये की गिरावट के साथ 63,932 रुपये प्रति किलो रह गई।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु में आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में साल की संभवता सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोने का भाव 810 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 46,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने की तरह चांदी की कीमत भी 1548 रुपये टूटकर 624,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,268 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी, दोनों ही बहुमूल्य धातुओं की कीमत क्रमश: 1,806 डॉलर प्रति औंस और 24.05 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत में आई गिरावट के साथ ही दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 810 रुपये की बड़ी गिरावट आई है।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 106 रुपये की गिरावट के साथ 47,817 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 106 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,817 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4,844 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,806.10 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 632 रुपये की गिरावट के साथ 63,932 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 632 रुपये यानी 0.98 प्रतिशत बढ़कर 63,932 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 7,199 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.12 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 51 रुपये की गिरावट के साथ 5,695 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 51 रुपये अथवा 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,695 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 6,175 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.85 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इस बीच, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.80 प्रतिशत बढ़कर 79.06 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Latest Business News