A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: कमजोर मांग से सोना छह साल के उच्‍च स्‍तर से फ‍िसला, 300 रुपए टूटकर रह गया 34,170 रुपए/10 ग्राम

Gold Rate Today: कमजोर मांग से सोना छह साल के उच्‍च स्‍तर से फ‍िसला, 300 रुपए टूटकर रह गया 34,170 रुपए/10 ग्राम

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से सोने की कीमतों पर दबाव आया है।

Gold plunges Rs 300 on weak global cues, muted demand- India TV Paisa Image Source : GOLD PLUNGES Gold plunges Rs 300 on weak global cues, muted demand

नई दिल्‍ली। विदेशों में कमजोर रुख और स्‍थानीय आभूषण निर्माताओं की घटी मांग की वजह से बुधवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 300 रुपए घटकर अपने छह साल के उच्‍चतम स्‍तर से नीचे आ गया। बुधवार को सोने का भाव 34,170 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 34,470 रुपए के साथ अपने छह साल के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया था। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर पड़ने की वजह से चांदी भी 500 रुपए टूटकर 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि व‍िदेशों में कमजोर रुख और स्‍थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से सोने की कीमतों पर दबाव आया है। वैश्विक स्‍तर पर, न्‍यूयॉर्क में सोना 1408.57 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि फेड अधिकारियों के बयान के बाद डॉलर इंडेक्‍स में रिकवरी के साथ अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सोने की कीमत 1410 डॉलर प्रति औंस से नीचे आने पर घरेलू बाजार में भी पीली धातु की कीमतों पर दबाव आया है। उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारी द्वारा यूएस-चीन व्‍यापार वार्ता के 90 प्रतिशत पूरा होने की बात कहने के बाद बुधवार दोपहर को सोने की कीमतों में और गिरावट आई।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 300-300 रुपए टूटने के बाद क्रमश: 34,170 रुपए और 34,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। गिन्‍नी का भाव भी 100 रुपए टूटकर 26,800 रुपए प्रति आठ ग्राम रह गया।

चांदी हाजिर का भाव आज 500 रुपए टूटकर 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम रहा, जबकि साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 399 रुपए टूटकर 37,734 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। दूसरी ओर चांदी सिक्‍कों का भाव स्थिर रहा और लिवाल 81,000 रुपए और बिकवाल 82,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News