A
Hindi News पैसा बाजार मांग बढ़ने से सोना 30 हजार के बेहद करीब, चांदी में 50 रुपए की मामूली तेजी

मांग बढ़ने से सोना 30 हजार के बेहद करीब, चांदी में 50 रुपए की मामूली तेजी

सोना 250 रुपए उछलकर 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी में भी सिक्का बनाने वालों की मांग बढ़ने से 50 रुपए बढ़कर 43,200 रुपए प्रति किलो हो गई।

मांग बढ़ने से सोना 30 हजार के बेहद करीब, चांदी में 50 रुपए की मामूली तेजी- India TV Paisa मांग बढ़ने से सोना 30 हजार के बेहद करीब, चांदी में 50 रुपए की मामूली तेजी

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों और घरेलू ज्वैलर्स और रिटेलर्स की खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 250 रुपए उछलकर 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी में भी इंडस्ट्रीयल यूनिट और सिक्का बनाने वालों की मांग बढ़ने से 50 रुपए बढ़कर 43,200 रुपए प्रति किलो हो गई।

बाजार सूत्रों के अनुसार मजबूत वैश्विक रूख और घरेलू बाजार में शादी विवाह की मांग को देखते हुए घरेलू ज्वैलर्स की लिवाली बढ़ने से सोना, चांदी में तेजी का रूख रहा। वहीं, डॉलर में नरमी की वजह से विदेशी बाजार में सोने को सपोर्ट मिला है।

सोमवार की गिरावट बाद फिर बढ़ी सोने की चमक

  • न्यूयॉर्क में सोमवार को सोने का भाव 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,237 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
  • चांदी का भाव 0.42 प्रतिशत बढ़कर 18.02 डॉलर प्रति औंस हो गया।
  • दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में 250 रुपए की तेजी।
  • इसके बाद भाव क्रमश: 29,950 और 29,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
  • इससे पहले सोमवार को सोने में 180 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी।
  • गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी की कीमतों में भी तेजी

  • चांदी तैयार का भाव 50 रुपए बढञकर 43,200 रुपए प्रति किलो बोला गया।
  • साप्‍ताहिक डिलेवरी का भाव 55 रुपए चढ़कर 42,725 रुपए प्रति किलो रहा।
  • चांदी सिक्‍कों का भाव बिना बदलाव के खरीद 73,000 और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News