नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सफर शुक्रवार को भी जारी रहा। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक स्थानीय आभूषण निर्माताओं की सतत खरीदारी के चलते शुक्रवार को सोना 280 रुपए उछलकर 35,950 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी ने भी 42,000 रुपए का स्तर पार कर लिया।
औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 935 रुपए बढ़कर 42,035 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले तीन दिनों में चांदी का भाव 1925 रुपए प्रति किलो बढ़ चुका है।
एचडीएफसी सिक्यूरिटी के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 1425.95 डॉलर पर पहुंचने के साथ घरेलू बाजार में भी पीली धातुओं की कीमत बढ़ गई। कई केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना के चलते औद्योगिक मांग में सुधार आने की उम्मीद में चांदी में तेजी बनी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1437.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 280-280 रुपए बढ़कर क्रमश: 35,950 रुपए और 35,780 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। गिन्नी का भाव भी 100 रुपए बढ़कर 27,500 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया।
सोने की तरह चांदी हाजिर का भाव भी आज 935 रुपए उछलकर 42,035 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 857 रुपए बढ़कर 41,263 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। चांदी सिक्कों की भी मांग बढ़ी है और इसका भाव आज प्रति सैकड़ा 3,000 रुपए बढ़कर लिवाल 84,000 रुपए और बिकवाल 85,000 रुपए रहा।
Latest Business News