Gold Price today: सोने की कीमतों में आया बदलाव, चांदी 490 रुपये हुई मजबूत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.74 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 65 रुपये की तेजी के साथ 46,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,947 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 490 रुपये की तेजी के साथ 60,172 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,682 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.74 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में गुरुवार को सोने की हाजिर कीमत तेजी के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस हो गई जिससे यहां सोने की कीमतें मजबूत रही।
सोना वायदा भाव में गिरावट
कमजोर वैश्विक मांग के बीच स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 33 रुपये घटकर 46,874 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 33 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत घटकर 46,874 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 1,346 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.07 प्रतिशत की हानि के साथ 1,760.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 237 रुपये की तेजी के साथ 61,243 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 237 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 61,243 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 11,135 लॉट के लिये सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.70 डालर प्रति औंस हो गया।
कच्चातेल वाायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को कच्चे तेल की कीमत 154 रुपये की गिरावट के साथ 5,662 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 154 रुपये अथवा 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,662 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 8,389 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.70 डॉलर प्रति बैरल रह गया। इस बीच वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.66 प्रतिशत घटकर 79.73 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
यह भी पढ़ें: Ola app के जरिये अब आप खरीद सकेंगे नए-पुराने वाहन...
यह भी पढ़ें: खुशखबरी, नया वाहन खरीदने पर मिलेगी रोड टैक्स में 25% की छूट...
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी से सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा छीन सकता है ये कारोबारी, तेजी से बढ़ रही है संपत्ति
यह भी पढ़ें: जो काम फ्यूचर ग्रुप नहीं कर पाया अब उसे अंजाम देंगे मुकेश अंबानी...
यह भी पढ़ें:रेलवे के 11.56 लाख कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, दशहरा से पहले मिलेगा इतना बोनस