A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: सोने में नहीं थम रही तेजी, 10 ग्राम गोल्‍ड का भाव हुआ आज 31,350 रुपए

Gold rate today: सोने में नहीं थम रही तेजी, 10 ग्राम गोल्‍ड का भाव हुआ आज 31,350 रुपए

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही। आभूषण निर्माताओं की ओर से लिवाली बढ़ने तथा विदेशी बाजारों में मजबूती के समाचारों से सोना 10 रुपए सुधर कर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

gold- India TV Paisa Image Source : GOLD gold

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही। आभूषण निर्माताओं की ओर से लिवाली बढ़ने तथा विदेशी बाजारों में मजबूती के समाचारों से सोना 10 रुपए सुधर कर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों के अच्छे उठाव से चांदी भी 50 रुपए मजबूत हो कर 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। 

बाजार के जानकारों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में चालू त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं ने महंगी धातुओं की मांग बढ़ा रखी है। इससे सोने-चांदी में मजबूती का रुख बना रहा। न्यूयॉर्क में कल सोना 0.10 प्रतिशत बढ़कर 1,200.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 10-10 रुपए चढ़कर क्रमश: 31,350 रुपए और 31,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। पिछले दो दिनों में सोना 260 रुपए मजबूत हुआ था। हालांकि आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,500 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर बना रहा। 

चांदी हाजिर 50 रुपए चमक कर 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 160 रुपए तेज होकर 37,115 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। लेकिन चांदी सिक्कों का भाव लिवाली 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता के रुख के साथ बंद हुआ। 

Latest Business News