A
Hindi News पैसा बाजार गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व सोने-चांदी में आई गिरावट, 200 रुपए और सस्‍ता हुआ सोना

गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व सोने-चांदी में आई गिरावट, 200 रुपए और सस्‍ता हुआ सोना

गुजरात विधान सभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को हो और उससे पहले घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच विदेशों में नकारात्‍मक रुख की वजह से सोने-चांदी में गिरावट रही।

gold shopping- India TV Paisa gold shopping

नई दिल्‍ली। गुजरात विधान सभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को हो और उससे पहले घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच विदेशों में नकारात्‍मक रुख की वजह से सोने-चांदी में गिरावट रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 200 रुपए गिरकर 29,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने के कारण चांदी तैयार भी 425 रुपए टूटकर 38,000 रुपए के स्तर से नीचे 37,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी ब्याज दर में वृद्धि होने की पूरी उम्मीद है। इसके अलावा अमेरिका में कर सुधारों में प्रगति से डॉलर में तेजी आई और इसके कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई और सोना एक बड़ी साप्ताहिक गिरावट की ओर कदम बढ़ा रहा है। विदेशों में इस कमजोरी के रुख से यहां सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 1.27 प्रतिशत घटकर 1,247.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.41 प्रतिशत घटकर 15.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बोली जा रही थी। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण सर्राफा कीमतों पर दवाब बढ़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 - 200 रुपए घटकर क्रमश: 29,750 रुपए और 29,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। विगत दो दिन में इसमें 300 रुपए की गिरावट आई है। हालांकि गिन्नी (आठ ग्राम) 24,400 रुपए पर अपरिवर्तित रही। 

सोने की ही तरह चांदी तैयार 425 रुपए घटकर 37,700 रुपए प्रति किलोग्राम व चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 355 रुपए घटकर 36,980 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बोली गई। चांदी सिक्का के भाव (लिवाल) 71,000 रुपए और (बिकवाल) 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे। 

Latest Business News