A
Hindi News पैसा बाजार डिमांड घटने से लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, शुक्रवार को चांदी के भाव 50 रुपए गिरे

डिमांड घटने से लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, शुक्रवार को चांदी के भाव 50 रुपए गिरे

डिमांड घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 29115 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी के दाम 50 रुपए गिरे

डिमांड घटने से लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, शुक्रवार को चांदी के भाव 50 रुपए गिरे- India TV Paisa डिमांड घटने से लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, शुक्रवार को चांदी के भाव 50 रुपए गिरे

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से डिमांड गिरने से लागातर तीसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 50 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 29115 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, इंडस्ट्री की ओर गिरती डिमांड के चलते चांदी की कीमतों में भी 50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इसके भाव 39,100 रुपए प्रति किग्राम से गिरकर 39,050 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। यह भी पढ़े: GST Effect : 1 जुलाई से रोजाना इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट्स और LPG गैस सिलेंडर होगा सस्ता

क्यों आई कीमतों में गिरावट

ट्रेडर्स का कहना है कि शुक्रवार को अमेरिका आए मजबूत आर्थिक आंकड़ों के चलते डॉलर में खरीदारी लौटी है। जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में निवेश डिमांड गिर गई। वहीं, घरेलू बाजार में शादियों का सीजन नहीं होने से ज्वैलर्स ने भी सोने की बिक्री कम कर दी है। इसीलिए कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है।यह भी पढ़े: पेट्रोल 1.12 रुपए और डीजल 1.24 रुपए प्रति लीटर मिलेगा सस्‍ता, अब रोजाना बदलेंगी कीमतें

इंटरनेशनल मार्केट में गिरा सोना

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 1253.70  डॉलर प्रति औंस पर आ गए। वहीं, इस दौरान चांदी का भाव 0.80 फीसदी गिरकर 16.73 डॉलर प्रति औंस रह गया। यह भी पढ़े:NPCI अगले 1 महीने में जारी करेगा RuPay क्रेडिट कार्ड, फास्ट ट्रांजैक्शंस के साथ-साथ मिलेंगी कई सविधाएं

सोना हुआ 50 रुपए सस्ता

दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 50 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29,115 रुपए और 28,965 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। हालांकि, गिन्नी के भाव बिना बदलाव के 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। आपको बता दें कि पिछले दो दिन (बुधवार और गुरुवार) में सोना 155 रुपए सस्ता हुआ है। यह भी पढ़े: BP के साथ मिलकर रिलायंस देशभर में खोलेगी पेट्रोल पंप, करेगी 40,000 करोड़ रुपए का निवेश

चांदी की कीमतों में 225 रुपए की गिरावट

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमतों में भी 50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। इसके भाव गिरकर 39,050रुपए प्रति किलो ग्राम रह गए है। वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 200 रुपए  की गिरावट के साथ 38,765 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि, चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर अपरिवर्तित रख लिए बंद हुए। यह भी पढ़े: BSNL ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, 444 रुपए में प्रतिदिन 4GB डेटा

Latest Business News