A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमतों में 90 रुपए की गिरावट, चांदी 210 रुपए हुई महंगी

सोने की कीमतों में 90 रुपए की गिरावट, चांदी 210 रुपए हुई महंगी

घरेलू स्तर पर मांग घटने के कारण सोना 90 रुपए टूटकर 29,810 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि चांदी में 210 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

सोने की कीमतों में 90 रुपए की गिरावट, चांदी 210 रुपए हुई महंगी- India TV Paisa सोने की कीमतों में 90 रुपए की गिरावट, चांदी 210 रुपए हुई महंगी

नई दिल्ली। अमेरिका और रूस के बीच तनाव के बावजूद सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। घरेलू स्तर पर मांग घटने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए टूटकर 29,810 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, इडंस्ट्रीयल और सिस्का बनाने वालों की मांग से चांदी 210 रुपए की रिकवरी के साथ 42,460 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

व्यापारियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के अलावा घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी घटी है। इसके कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सिंगापुर में सोना 0.12 फीसदी गिरकर 1278.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 90 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बाद सोने का भाव क्रमश: 29,810 और 29,660 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि, गिन्नी के भाव बिना किसी बदलाव के 24,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

चांदी तैयार की कीमत 210 रुपए की रिकवरी के साथ 42,950 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 20 रुपए टूटकर 41,810 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी के सिक्के बिना किसी बदलाव के लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News