A
Hindi News पैसा बाजार सोने-चांदी में आई अबतक के सबसे बड़ी तेजी, 10 ग्राम गोल्‍ड का दाम 48 हजार के हुआ पार

सोने-चांदी में आई अबतक के सबसे बड़ी तेजी, 10 ग्राम गोल्‍ड का दाम 48 हजार के हुआ पार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,856 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।

Gold jumps Rs 883 silver rallies Rs 1890 today 11 november citywise rate- India TV Paisa Image Source : PIXABAY Gold jumps Rs 883 silver rallies Rs 1890 today 11 november citywise rate

नई दिल्‍ली। रुपये के मूल्य में गिरावट और वैश्विक रुझान के अनुरूप गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 883 रुपये की तेजी के साथ 48,218 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एक दिन में सोने में यह सबसे बड़ी तेजी मानी जा रही है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने की तरह ही चांदी की कीमत भी 1890 रुपये के उछाल के साथ 65,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 18 पैसे घटकर 74.52 रुपये प्रति डॉलर रह गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,856 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि गुरुवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत मामूली 0.04 प्रतिशत बढ़त के साथ 1,856 डॉलर प्रति औंस पर रही, जिससे सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई।

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को कच्चे तेल की कीमत सात रुपये की तेजी के साथ 6,079 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के नवंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत सात रुपये अथवा 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,079 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 5,415 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 82.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.77 प्रतिशत बढ़कर 83.28 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

निकेल वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को निकेल वायदा भाव 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,524.50 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में नवंबर माह में डिलिवरी वाले निकेल अनुबंध का भाव 10.60 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,524.50 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,333 लॉट के लिये सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण मुख्यत: यहां निकेल वायदा कीमतों में तेजी आई।

तांबा वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के कारण वायदा बाजार में गुरुवार को तांबा वायदा भाव 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 736.50 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में नवंबर माह में डिलीवरी होने वाले तांबा की कीमत 7.70 रुपये अथवा 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 736.50 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 4,746 लॉट के लिये सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की मांग में तेजी होने के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे तांबा वायदा कीमतों में तेजी आई।

एल्युमीनियम वाायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में तेजी के रुख के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को एल्युमीनियम की कीमत 2.26 प्रतिशत बढ़कर 210.65 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में नवंबर माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए  एल्युमीनियम का भाव 4.65 रुपये यानी 2.26 प्रतिशत बढ़कर 210.65 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 2,984 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग के कारण व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को लेकर नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा...

यह भी पढ़ें: एक्‍साइज ड्यूटी घटाने के बाद सरकार ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाली इस चीज के बढ़ाए दाम

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली में पेट्रोल की बिक्री 50 प्रतिशत घटी...

यह भी पढ़ें: PharmEasy भी होगी शेयर बाजार में लिस्‍टेड, API Holdings ने 6250 करोड़ रुपये के IPO के लिए जमा किए दस्‍तावेज

Latest Business News