A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमतों में आज हुआ बड़ा बदलाव, जाने आपके शहर में क्‍या है 10 ग्राम की अब नई कीमत

सोने की कीमतों में आज हुआ बड़ा बदलाव, जाने आपके शहर में क्‍या है 10 ग्राम की अब नई कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमत क्रमश: 1,802 डॉलर प्रति औंस और 23.79 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Gold jumps Rs 438, silver climbs Rs 633 today 15 september rate- India TV Paisa Image Source : PIXABAY Gold jumps Rs 438, silver climbs Rs 633 today 15 september rate

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 438 रुपये की तेजी के साथ 46,214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में मंगलवार रात आई तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 633 रुपये सुधरकर 62,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,507 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार, कॉमेक्स में सोने की कीमत में मंगलवार रात आई तेजी के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 438 रुपये का उछाल आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमत क्रमश: 1,802 डॉलर प्रति औंस और 23.79 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 99 रुपये की गिरावट के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 99 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की हानि के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 8,210 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट आने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,802.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 167 रुपये की गिरावट के साथ 63,418 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 167 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,418 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,879 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.81 डॉलर प्रति औंस रह गया।

यह भी पढ़ें: किसानों को रुला रही है हरी मिर्च...

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी को नवरात्र से पहले मिला मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद, जल्‍द खत्‍म होंगे मुश्किल भरे दिन

यह भी पढ़ें: Good News: सोने की कीमत में आई गिरावट, जानिए क्‍या है 10 ग्राम का नया दाम

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार कल करेगी बड़ी घोषणा

यह भी पढ़ें: खुशखबरी सरकार ने पेट्रोल-डीजल सस्‍ता करने के लिए उठाया कदम...

यह भी पढ़ें: Maruti की यह कार देती है 23.76 किमी/लीटर का माइलेज, बिक चुकी हैं अबतक इसकी 25 लाख इकाई

Latest Business News