नई दिल्ली। उत्तरी कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद वैश्विक स्तर पर बढ़े तनाव ने गोल्ड की निवेश मांग को बढ़ा दिया है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो गोल्ड का भाव बढ़ा ही है साथ में घरेलू बाजार में भी गोल्ड 2017 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है। सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 200 रुपए बढ़कर 30600 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया जो 2017 का सबसे अधिक भाव है।
गोल्ड की तर्ज पर चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है और इसका भाव भी 2017 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है, सोमवार को दिल्ली में चांदी का भाव 200 रुपए की तेजी के साथ 41,700 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया। चांदी के सिक्के बनाने वालों के साथ इसकी इंडस्ट्रियल मांग में बढ़ोतरी की वजह से भाव मजबूत हुआ है। सोमवार को चांदी के सिक्कों का खरीदारी के लिए भाव 74,000 रुपए और बिकवाली के लिए 75,000 रुपए प्रति 100 सिक्के दर्ज किया गया।
विदेशी बाजार की बात करें तो सोमवार को सिंगापुर में गोल्ड का भाव 1,333 डॉलर तक पहुंचा, हालांकि कॉमेक्स पर भाव ने 1,343 डॉलर के ऊपरी स्तर को छुआ है जो करीब एक साल में सबसे अधिक भाव है।
Latest Business News