नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। आज की तेजी के बाद सोना 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत 64500 रुपये प्रति किलो के स्तर से ऊपर पहुंच गई है।
कहां पहुंची आज कीमतें
विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के मूल्य में गिरावट आने की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 389 रुपये बढ़कर 48,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,137 रुपये की तेजी के साथ 64,726 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,589 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट कमोडिटी तपन पटेल ने कहा कि विदेशी बाजारों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के कारण सोने में खरीदारी बढ़ गई जिसका स्तर घरेलू कीमतों पर भी दिखा।
कैसा रहा वायदा कारोबार
मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी रही। सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत कारोबार के दौरान 232 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,199 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 8,970 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,846.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं मजबूत हाजिर मांग से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 695 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,926 रुपये प्रति किलो तक पहुंची जिसमें 12,774 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
Latest Business News