A
Hindi News पैसा बाजार सोना एक बार फिर 40 हजार के पार, मांग में बढ़त का मिला फायदा

सोना एक बार फिर 40 हजार के पार, मांग में बढ़त का मिला फायदा

चांदी की कीमत 468 रुपये गिरकर 35,948 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची

<p>gold price</p>- India TV Paisa Image Source : FILE gold price

नई दिल्ली । मांग में बढ़त के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 311 रुपये चढ़ गया। रुपये में गिरावट ने भी कीमतो में मदद की । आज के कारोबार में सोना बढ़त के बाद 40,241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को सोना 39,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि  दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 311 रुपये चढ़ गया। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोना भाव में बढ़त का प्रभाव है। दिन में कारोबार के दौरान रुपये में 13 पैसे की गिरावट थी । इससे भी देश में सोना भाव तेज हुआ।

 हालांकि चांदी भाव 468 रुपये गिरकर 35,948 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। मंगलवार को यह 36,416 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,490 डॉलर और 12.38 डॉलर प्रति औंस रहे। 

Latest Business News