Gold Price Today: दो दिन की गिरावट के बाद सोने में तीसरे दिन आई तेजी, कीमत में भारी उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1815 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 25.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। दो दिन की लगातार गिरावट के बाद बुधवार को सोने की कीमत 123 रुपये उछलकर 46,992 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिला है। इससे पहले मंगलवार को सोना 46,869 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी में भी आज उछाल आया। चांदी का भाव 766 रुपये बढ़कर 66,926 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले कारोबार में चांदी 66,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स गोल्ड प्राइस में रिकवरी के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 123 रुपये का उछाल आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1815 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 25.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा कीमतों में लाभ
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 68 रुपये की तेजी के साथ 47,932 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,932 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,560 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,817.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 339 रुपये की तेजी के साथ 68,253 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 339 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,253 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 8,437 लॉट के लए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिसकी वजह से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.79 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल की कीमत पांच रुपये की तेजी के साथ 5,243 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच रुपये अथवा 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,243 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 5,338 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.18 प्रतिशत बढ़कर 70.69 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.47 प्रतिशत बढ़कर 72.75 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
यह भी पढ़ें: नई कार-मोटरसाइकिल खरीदने वालों के लिए आई खुशखबरी, इन वाहनों के लिए नहीं देना होगा अब रजिस्ट्रेशन चार्ज
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री 9 अगस्त को करोड़ों किसानों के खाते में डालेंगे पैसा, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
यह भी पढ़ें: RBI ने पुराने नोट व सिक्कों की खरीद-बिक्री करने वालों को किया सावधान
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले Lava लॉन्च करेगी 5G स्मार्टफोन, कीमत होगी इतनी