A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: ज्‍वेलर्स की खरीदारी से सोने में लौटी चमक, चांदी हुई 500 रुपए महंगी

Gold rate today: ज्‍वेलर्स की खरीदारी से सोने में लौटी चमक, चांदी हुई 500 रुपए महंगी

gold- India TV Paisa gold

नई दिल्ली। नवरात्र के मौके पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से आज सोना 150 रुपए की बढ़त के साथ 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 500 रुपए चढ़कर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी तथा इस साल दो और बार वृद्धि के संकेत के बाद डॉलर की कमजोरी से वैश्विक बाजारों में सोना चढ़ गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 1.60 प्रतिशत के लाभ से 1,331.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी 2.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.55 डॉलर प्रति औंस रही। इसके अलावा नवरात्र के लिए स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से भी बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150-150 रुपए चढ़कर क्रमश: 31,500 और 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कल के कारोबार में सोना 40 रुपए टूटा था। गिन्नी के भाव हालांकि 24,800 रुपए  प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे। 

सोने की तरह चांदी हाजिर भी 500 रुपए की बढ़त के साथ 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 540 रुपए चढ़कर 38,775 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी सिक्का का भाव 1,000 रुपए चढ़कर लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।  

Latest Business News