नई दिल्ली। सोने के भाव में एकतरफा बढ़ोतरी जारी है, मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 3 हफ्ते के नए ऊपरी स्तर तक पहुंच गया। भाव 90 रुपए की तेजी के साथ 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ज्यादा कीमत होने के साथ घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी और अमेरिकी करेंसी डॉलर में कमजोरी की वजह से सोने के भाव में एकतरफा तेजी देखी जा रही है।
मंगलवार को दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का दाम 29,400 रुपए रहा जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। 8 ग्राम के गिन्नी का भाव हालांकि बिना किसी बदलाव के 24,400 रुपए दर्ज किया गया।
आगे आने वाली ज्वैलरी की मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स सोने की खरीदारी कर रहे हैं जिस वजह से कीमतों में उठाव आया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर डॉलर की वजह से भी सोना तेज है, विदेशी बाजार में सोने का भाव 1,255 डॉलर प्रति औंस के करीब देखा जा रहा है।
हालांकि चांदी के भाव की बात करें तो मंगलवार को दिल्ली में इसकी कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया। सोमवार की तरह मंगलवार को भी चांदी 39,100 रुपए प्रति किलो के स्तर पर रही, चांदी के सिक्कों की बात करें तो उनमें करीब 1000 रुपए की गिरावट देखने को मिली है और बाव घटकर 71,000 रुपए प्रति 100 सिक्कों तक आ गया है।
Latest Business News