नयी दिल्ली। विदेशों से सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के दाव ऊंचा करने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 192 रुपए बढ़कर 40,676 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अप्रैल डिलीवरी 192 रुपये (0.47 प्रतिशत) बढ़कर 40,676 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,018 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी प्रकार, सोना जून 173 रुपये (0.43 प्रतिशत) चढ़कर 40,839 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 94 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में तेजी के रुझान को देखते हुए स्थनीय कारोबारियों ने अपने दाव ऊंचे कर दिए थे। इससे वायदा कारोबार में सोना चमक गया। न्यूयॉर्क में सोना 0.36 प्रतिशत बढ़कर 1,577.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
Latest Business News