नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के चलते सटोरियों के नए सौदे करने से वायदा बाजार में सोने का भाव 0.75 प्रतिशत बढ़कर 40,129 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 298 रुपए या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,129 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,347 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी तरह जून डिलीवरी के लिए सोना 346 रुपए या 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,250 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इसमें 423 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते कारोबारियों द्वारा नए सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.64 प्रतिशत बढ़कर 1,488.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।
आरआईएल में आई तेजी, चार प्रतिशत चढ़े शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी और तीन बच्चों के व्यक्तिगत हिस्सेदारी बढ़ाने के एक दिन बाद कंपनी के शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। बीएसई में आरआईएल का शेयर 4.34 प्रतिशत उछलकर 956.95 रुपए पर पहुंच गया, जबकि एनएसई पर भाव 4.36 प्रतिशत बढ़कर 957.75 रुपए हो गया।
इससे पहले गुरुवार तक लगातार चार सत्रों में आरआईएल के शेयरों में 17.14 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
Latest Business News