सोने-चांदी ने खोई अपनी चमक, साल के अंत में भारी गिरावट से निवेशक हैरान
वर्ष 2016 की शुरुआत सोने-चांदी में मजबूती के साथ हुई लेकिन साल खत्म होते-होते इसकी चमक गायब होने लगी। पूरे वर्ष के दौरान यह निवेशकों की पहली पसंद बना रहा।
Abhishek Shrivastava Dec 28, 2016, 14:39:02 IST
मुंबई। वर्ष 2016 की शुरुआत सोने-चांदी में मजबूती के साथ हुई लेकिन साल खत्म होते-होते इसकी चमक गायब होने लगी। पूरे वर्ष के दौरान यह निवेशकों की पहली पसंद बना रहा लेकिन ताजा वैश्विक घटनाक्रमों को देखते हुए इसमें अगले साल का परिदृश्य अब धूमिल नजर आ रहा है।
- दुनिया में आर्थिक अनिश्चतता बढ़ने के साथ सबकी नजरें सोने के निवेश पर लगी रहीं।
- पूरे साल वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर अनिश्चितता बनी रही ऐसे में दूसरी सभी निवेश परिसंपत्तियों पर सोना भारी रहा।
- पिछले तीन साल कीमती धातुओं में निवेश करने वालों के लिए काफी चुनौती भरे रहे लेकिन इस साल इसमें अच्छी शुरुआत रही।
- वर्ष के आखिरी दिनों में सोना पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत और चांदी करीब 18 प्रतिशत ऊंची रही।
- हालांकि, नीचे गिरने से पहले इस साल सोना और चांदी में वार्षिक रिटर्न क्रमश: 26 प्रतिशत और 45 प्रतिशत रहा।
- अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि करने से सोने की चमक फीकी पड़ने लगी।
- सरकार द्वारा अचानक नोट बंद करने से नकदी की किल्लत पैदा हो गई, कीमती धातुओं की मांग घट गई और नई ऊंचाइयां छूने वाला सोना आखिरी दो महीनों में 40 प्रतिशत लुढ़क गया।
- पिछले साल 2015 के अंत में मुंबई में स्टैंडर्ड सोना (99.5 प्रतिशत शुद्धता) का भाव 24,980 रुपए था।
- सोने में वर्ष 2016 की शुरुआत 25,000 रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास हुई।
- वैश्विक अनिश्चितता और निवेशकों का आकर्षण बढ़ने के साथ अगस्त 2016 में यह 31,570 रुपए की ऊंचाई पर पहुंचा।
- लेकिन बाद में नोटबंदी सहित विभिन्न कारणों से गिरता हुआ 27 दिसंबर 2016 को 27,585 रुपए रह गया।
तस्वीरों में देखिए सोने से जुड़े रोचक तथ्य
Gold New
- इसी प्रकार चांदी (999 शुद्धता) का भाव पिछले साल के आखिर में जहां 33,565 रुपए पर था, नए वर्ष में 33,630 रुपए प्रति किलो के साथ शुरुआत करने के बाद
- यह 48,730 रुपए प्रति किलो की ऊंचाई तक गया और वर्षांत 39,575 रुपए किलो रह गया।
- वास्तव में वर्ष की समाप्ति तक दोनों कीमती धातुओं ने अपनी चमक खो दी।
- वैश्विक स्तर पर भी सोने की शुरुआत उछाल के साथ हुई।
- वैश्विक बाजार में सोना 1,060.20 डॉलर प्रति औंस से बढ़ता हुआ अगस्त तक 29 प्रतिशत बढ़कर 1,372.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
- मध्य नवंबर में यह 1,123 डॉलर तक गिरने के बाद 27 दिसंबर 2016 को 1,151 डॉलर पर दस महीने के निम्न स्तर पर रहा।