नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 32,680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर लगभग अपरिवर्तित रहा, जबकि चांदी 150 रुपए की गिरावट के साथ 37,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 10 रुपए की तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का हाजिर बाजार भाव मामूली गिरावट के साथ 1,274.70 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 14.53 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 10-10 रुपए बढ़कर क्रमश: 32,680 रुपए और 32,510 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही।
चांदी हाजिर की कीमत 150 रुपए के नुकसान के साथ 37,200 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी का भाव 49 रुपए की तेजी के साथ 36,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 79,000 और बिकवाल 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।
Latest Business News