नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 55 रुपए घटकर 31,595 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं के छिटपुट लिवाली समर्थन के कारण चांदी का भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर फिर से पहुंच गया।
विदेशों से कमजोरी के संकेत और नीरस स्थानीय मांग के कारण भी सर्राफा कारोबार प्रभावित हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी ब्याज दर में वृद्धि किए जाने की संभावना तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग कमजोर होने से सोने की कीमतें प्रभावित हुई हैं। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.35 प्रतिशत गिरकर 1,260.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 55-55 रुपए घटकर क्रमश: 31,595 रुपए और 31,445 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। कल सोने में 50 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, सीमित सौदे के बीच आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर ही टिकी रही।
वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 100 रुपए सुधरकर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी पांच रुपए घटकर 39,675 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 76,000 रुपए और 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बने रहे।
Latest Business News