A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की चमक के आगे सोना पड़ा फीका, मांग घटने से भाव 120 रुपए प्रति 10 ग्राम और टूटा

शेयर बाजार की चमक के आगे सोना पड़ा फीका, मांग घटने से भाव 120 रुपए प्रति 10 ग्राम और टूटा

gold- India TV Paisa gold

नई दिल्‍ली। विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से यहां दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 120 रुपए घटकर 30,830 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। कल सोने में 150 रुपए की गिरावट आई थी। दो दिन में सोना 270 रुपए सस्‍ता हो गया है। दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की छिटपुट पूछताछ के कारण चांदी की कीमत 50 रुपए सुधरकर 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।  

सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय आभूषण निर्माताओं और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों में बेहतरी के रुख ने हानि को काफी हद तक सीमित कर दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,331.40 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.03 डॉलर प्रति औंस हो गई। 

स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 120- 120 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,830 रुपए और 30,680 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही। 

दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 50 रुपए के सुधार के साथ 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। जबकि साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी की कीमत भी 30 रुपए की तेजी के साथ 38,990 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी सिक्का भाव लिवाल 74 हजार रुपए तथा बिकवाल 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अवरिवर्तित रहा। 

Latest Business News