Gold price today: सोना 85 रुपए घटकर हुआ 30,365 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी हुई 210 रुपए प्रति किग्रा कमजोर
नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रुख और आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग घटने के कारण आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 85 रुपए घटकर 30,365 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से खरीद कमजोर पड़ने के कारण चांदी में भी आज गिरावट का दौर रहा और यह 210 रुपए कमजोर होकर 39,640 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट का प्रमुख कारण घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वेलर्स और रिटेलर्स की कमजोर मांग है। इसके अलावा विदेशी बाजारों में सीमित कारोबार, जहां अमेरिका में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना के कारण डॉलर के कमजोर पड़ने से सोना साढ़े तीन महीने के उच्च स्तर से नीचे फिसल गया। इस वजह से निवेश के लिए पीली धातु की चमक थोड़ी फीकी पड़ी और इसकी कीमतों पर इसका असर दिखाई दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.40 प्रतिशत टूटकर 1307.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 85-85 रुपए टूटकर क्रमश: 30,365 रुपए और 30,215 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
चांदी तैयार का भाव भी आज 210 रुपए टूटकर 39,640 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 45 रुपए कमजोर होकर 38,980 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। दूसरी ओर चांदी सिक्कों का भाव लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।