नई दिल्ली। दूसरे दिन लगातार सोने में गिरावट रही। मंगलवार को 100 रुपए और घटकर सोने का भाव 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर रुख और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मांग घटने की वजह से सोने में यह गिरावट आई। हालांकि, औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं के सीमित कारोबार की वजह से चांदी की कीमत 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही।
कल न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.78 प्रतिशत घटकर 1243.60 डॉलर प्रति औंस रहा। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपए घटकर क्रमश: 29,000 रुपए और 28,850 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। सोमवार को सोने की कीमतों में 70 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
दूसरी ओर चांदी तैयार का भाव 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा, जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलेवरी भाव 60 रुपए घटकर 38,300 रुपए प्रति किलो बोला गया। चांदी सिक्कों का भाव 71,000 रुपए खरीद और 72,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा रहा।
Latest Business News