नई दिल्ली। वैश्विक सर्राफा बाजार में नरमी तथा स्थानीय स्तर पर मांग के अभाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 61 रुपए घटकर 40,422 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोमवार को सोना 40,483 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह चांदी भी मंगलवार को 602 रुपए की हानि के साथ 47,083 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि सोमवार का बंद भाव 47,685 रुपए था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोरी तथा स्थानीय स्तर पर हाजिर मांग नदारद होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने में 61 रुपए की गिरावट रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव नरमी के साथ क्रमश: 1,544 डॉलर प्रति औंस और 17.75 डॉलर प्रति औंस पर थे। निवेशकों को अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते के ब्योरे का इंतजार है।
इसी का असर वैश्विक सर्राफा बाजार पर है और इसकी वजह से दुनियाभर में कीमती धातुओं में नरमी का रुख है। भारत में शेयर बाजारों में लगातार गर्माहट से सोना थोड़ा ठंडा पड़ा है।
Latest Business News