नई दिल्ली। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने बताया कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच ज्वैलर्स की मांग घटने के कारण गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 250 रुपए घटकर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। सोने की तरह ही चांदी में भी औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से इसका भाव 825 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 37,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।
सराफा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू कमजोर मांग के अलावा कमजोर वैश्विक रुख ने यहां भावना को प्रभावित किया जिसके परिणामस्वरूप पीली धातु की कीमत में गिरावट आई। यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले ने भी सोने की कीमतों पर असर डाला। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना कमजोर होकर 1271.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत वाला सोने का दाम 250-250 रुपए घटकर क्रमश: 32,620 रुपए और 32,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,400 रुपए पर स्थिर बना रहा।
चांदी हाजिर भी 825 रुपए गिरकर 37,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 699 रुपए घटकर 36,374 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्को पर भी आज दवाब आया और भाव 2000 रुपए घटकर लिवाल 78,000 रुपए और बिकवाल 79,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा गया।
Latest Business News