नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में हुए कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। जानकारों के मुताबिक सोने के कीमतों में विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की वजह से नरमी देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कमजोर कीमतों की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 104 रुपये गिरकर 48,703 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी 736 रुपये की गिरावट के साथ 62,621 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले दिन इसका बंद भाव 63,357 रुपये किलो रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में सुधार आने के कारण सोने की कीमतों पर आज दबाव देखने को मिला है।’’ सोना 2 हफ्ते से ज्यादा समय से 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है।
वहीं कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है। कारोबार के दौरान कमजोर संकेतों की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 156 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,016 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,974 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,829.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,048 रुपये यानी 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,765 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 11,764 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 1.91 प्रतिशत की हानि के साथ 23.79 डॉलर प्रति औंस रह गयी।
ये भी पढ़ें
लगातार दूसरे दिन घटे सोने-चांदी के दाम, जानिए आगे कैसा रहेगा भाव
किसान आंदोलन को लेकर क्या मोदी सरकार ने बुला ली है सेना? जानिए सच्चाई
Latest Business News