नई दिल्ली। पांचवें दिन लगातार सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 30 रुपए की और गिरावट के साथ 28,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को सोना 270 रुपए टूटकर 28,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक और घरेलू स्तर पर मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक निवेशकों का अनुमान है कि अमेरिका में जॉब आंकड़े अच्छे आएंगे, जिससे ब्याज दरों के बढ़ने की संभावना मबजूत होगी, जिससे वैश्विक रुख कमजोर बना हुआ है और कीमती धातु की मांग घट गई है। इसके अलावा घेरलू ज्वैलर्स की कमजोर मांग से सोने-चांदी की कीमतों पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ है।
सोने की तर्ज पर चांदी तैयार की कीमत 50 रुपए की गिरावट के साथ 38,800 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 195 रुपए बढ़कर 38,145 रुपए प्रति किलो हो गया। चांदी के सिक्के का भाव बिना किसी बदलाव के लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुआ।
Latest Business News