नई दिल्ली। दिल्ली बाजार में सोने में दो दिनों से जारी तेजी थम गई। घरेलू ज्वैलर्स की मांग में गिरावट और विदेशों में कमजोरी के रूख के कारण सोने की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 265 रुपए टूटकर 28,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का बनाने वालों की कमजोर खरीदारी से चांदी की कीमत भी 205 रुपए की गिरावट के साथ 38,200 रुपए प्रति किग्रा रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर घरेलू ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मांग घटने से भी सोने का भाव गिरा। न्यूयॉर्क में बुधवार को सोने का भाव 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,218.80 डॉलर प्रति औंस रहा।
Latest Business News