A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: शेयर बाजार में तेजी से सोने में आई 170 रुपए की गिरावट, चांदी भी टूटी

Gold Rate Today: शेयर बाजार में तेजी से सोने में आई 170 रुपए की गिरावट, चांदी भी टूटी

गुरुवार को चांदी का बंद भाव 47,700 रुपए प्रति किलोग्राम और सोना 38,560 रुपए प्रति दस ग्राम था।

Gold falls by Rs 170 as rupee rallies on FM's announcements- India TV Paisa Image Source : GOLD FALLS BY RS 170 AS R Gold falls by Rs 170 as rupee rallies on FM's announcements

नई दिल्‍ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट कर की दरों में कटौती की घोषणा के बाद रुपए के मजबूत होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 170 रुपए टूटकर 38,390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी में भी तकनीकी सुधार देखा गया और यह 120 रुपए घटकर 47,580 रुपए प्रति किलो पर आ गई।

गुरुवार को चांदी का बंद भाव 47,700 रुपए प्रति किलोग्राम और सोना 38,560 रुपए प्रति दस ग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा निगमित कर में कटौती की घोषणा के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 170 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।

सीतारमण द्वारा निवेश और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न उपायों की घोषणा के बाद शुक्रवार को कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए का हाजिर भाव 66 पैसे मजबूत होकर 70.68 तक पहुंच गया था।

सरकार ने घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर 25.17 प्रतिशत कर दी है। अभी यह 34.94 प्रतिशत है। न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,503 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत भी चढ़ कर 17.87 डॉलर प्रति औंस थी।

सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए विभिन्न उपायों की घोषणा के बाद शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली देखी गई और बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक एक बार 2,284.55 अंक चढ़ गया था।

Latest Business News