A
Hindi News पैसा बाजार बीते हफ्ते 150 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 395 रुपए की उछाल

बीते हफ्ते 150 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 395 रुपए की उछाल

चांदी की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। चांदी की कीमतों में 395 रुपए की तेजी दर्ज की गई। बीते सप्ताह सोना 150 रुपए टूटकर 28,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

Weekly Wrap-up: बीते हफ्ते 150 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 395 रुपए की उछाल- India TV Paisa Weekly Wrap-up: बीते हफ्ते 150 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 395 रुपए की उछाल

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर लिवालों की सुस्त मांग के कारण मुख्यत: सोने की कीमत में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना घट बढ़ दर्शाने के बाद सप्ताहांत में मामूली गिरावट दर्शाता 1,227.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की कमजोर शुरुआत हुई। लगातार गिरावट के साथ क्रमश: 28,400 रुपए और 28,250 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया। बाद में ये कीमतें आंशिक सुधार दर्शाती सप्ताहांत में क्रमश: 28,575 रुपए और 28,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। हालांकि, ये कीमतें पिछले सप्ताह के बंद स्तर के मुकाबले 150- 150 रुपए की गिरावट को दर्शाती है। दूसरी ओर सीमित सौदों के बीच एक सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी के भाव पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुए।

Latest Business News