नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती और कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 145 रुपए की गिरावट के साथ 38,925 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार गुरुवार को सोना 39,070 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपए के मजबूत होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 145 रुपए की गिरावट के साथ 38,925 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी की कीमत भी 315 रुपए गिरकर 46,325 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जिसका पिछला बंद भाव 46,640 रुपए प्रति किलोग्राम था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोर रहकर 1,488 डॉलर प्रति औंस पर रहा और चांदी कमजोर होकर 17.46 डॉलर प्रति औंस रह गई। उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट समझौते को लेकर चिंता घटने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत में गिरावट आई है।
Latest Business News