A
Hindi News पैसा बाजार डिमांड घटने से सोने की कीमतों में गिरावट बढ़ी, गुरुवार को चांदी की कीमतें 39100 रुपए/किग्रा पर स्थिर

डिमांड घटने से सोने की कीमतों में गिरावट बढ़ी, गुरुवार को चांदी की कीमतें 39100 रुपए/किग्रा पर स्थिर

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने, स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की डिमांड गिरने से सोने की कीमतें 85 रुपए गिरकर 29165 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई।

डिमांड घटने से सोने की कीमतों में गिरावट बढ़ी, गुरुवार को चांदी की कीमतें 39100 रुपए/किग्रा पर स्थिर- India TV Paisa डिमांड घटने से सोने की कीमतों में गिरावट बढ़ी, गुरुवार को चांदी की कीमतें 39100 रुपए/किग्रा पर स्थिर

नई दिल्ली। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की डिमांड गिरने से घरेलू बाजार में फिर से सोने की कीमतें लुढ़क गई है। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 85 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 29165 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमतें 39,100 रुपए प्रति किग्राम पर स्थिर रही। यह भी पढ़े: पेट्रोल के बाद अब CNG के दाम भी होंगे रोजाना तय, कंपनियां कर रही नई योजना पर तेजी से काम

क्यों आई कीमतों में गिरावट

ट्रेडर्स का मानना है कि इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर रुख और घरेलू बाजार में ज्वैलर्स की ओर से सोने की डिमांड में कमी से कीमतों पर दबाव देखने को मिला। यह भी पढ़े: Monsoon2017: शुरुआती रफ्तार के बाद थका मानसून, वीकेंड पर दिल्ली-NCR में तेज बारिश का अनुमान

इंटरनेशनल मार्केट में गिरा सोना

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1260 डॉलर प्रति औंस रह गया है। यह भी पढ़े:आपके आधार को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार लाई नया सेफगार्ड, ऐसे सेफ रहेगा आपका डाटा

सोना हुआ 100 रुपए सस्ता

दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 85 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29165 रुपए और 29015 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। हालांकि, गिन्नी के भाव बिना बदलाव के 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। आपको बता दें कि बुधवार को सोना 70 रुपए गिरकर 29250रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।  यह भी पढ़े: Vodafone ने लॉन्च किए नई ऑफर, FREE में अनलिमिटेड STD-ISD कॉलिंग के साथ मिल रहा है 25GB डेटा

चांदी की कीमतों में 225 रुपए की गिरावट

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत बिना बदलाव के 39,100रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 15 रुपए  की तेजी के साथ 38,965 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि, चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर अपरिवर्तित रख लिए बंद हुए। यह भी पढ़े: PAN कार्ड के साथ आधार को सिर्फ एक SMS के जरिए ऐसे करें लिंक, ये है पूरा प्रोसेस

Latest Business News