नई दिल्ली। स्थानीय ज्वैलर्स की कमजोर मांग और विदेशों में नरमी के रुख की वजह से सर्राफा बाजार में आज सोना और 100 रुपए घटकर 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता उद्योगों की ओर से मांग निकलने के कारण चांदी ने एक बार फिर से 40,000 का आंकड़ा प्राप्त कर लिया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि इस हफ्ते अमेरिका में केंद्रीय बैंक की वार्षिक बैठक से पहले डॉलर के अन्य मुद्राओं की तुलना में मजबूत होने से विदेशों में सोने को लेकर कमजोरी का रुख बना हुआ है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की मांग कमजोर होने से सोने की कीमतों में गिरावट का माहौल है।
कल के कारोबार में न्यूयॉर्क में सोना 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,284.40 डॉलर प्रति औंस रह गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव क्रमश: 100-100 रुपए की गिरावट के साथ प्रति दस ग्राम क्रमश: 29,700 रुपए और 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी प्रति नग (आठ ग्राम) 24,500 रुपए पर अपरिवर्तित रही।
सोने के विपरीत चांदी तैयार की कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 40,000 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 125 रुपए की तेजी के साथ 39,020 रुपए प्रति किग्रा हो गई। हालांकि चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा लिवाल 73,000 और बिकवाल 74,000 रुपए पर स्थिरता का रुख लिए पूर्वस्तर पर ही बंद हुआ।
Latest Business News