A
Hindi News पैसा बाजार आज और 100 रुपए सस्ता हो गया सोना, दिल्ली में भाव 30700 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ

आज और 100 रुपए सस्ता हो गया सोना, दिल्ली में भाव 30700 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ

सोमवार को दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपए घटकर 30700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। शनिवार को भी भाव में 50 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी

आज और 100 रुपए सस्ता हो गया सोना, दिल्ली में भाव 30700 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ- India TV Paisa आज और 100 रुपए सस्ता हो गया सोना, दिल्ली में भाव 30700 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में भाव कम होने और घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी घटने की वजह से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को नरमी के बाद सोमवार को भाव 100 रुपए घटकर 30700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। शनिवार को दिल्ली में सोने की कीमतों में 50 रुपए प्रति 10 ग्राम की नरमी देखने को मिली थी।

सोमवार को सोने की कीमतों में तो गिरावट रही लेकिन चांदी के भाव मे तेजी देखने को मिली है। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 250 रुपए की तेजी के साथ 40,750 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनके भाव में आई नरमी को माना जा रहा है, सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,291 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव घटकर 17 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार करता हुआ देखा गया।

रविवार को वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के इंडिया डायरेक्टर सोमासुंदरम पीआर ने भी बयान दिया था कि जीएसटी, नोटबंदी और कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सरकार के कदमों की वजह से दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोने की चमक फीकी रह सकती है। उनके इस बयान को भविष्य में भाव घटने का संकेत माना जा रहा है और इस वजह से भी सोमवार को कीमतों में नरमी देखने को मिली है।

Latest Business News