सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर ग्लोबल संकेत और घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की मांग में कमी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सिंगापुर में सोना 0.09 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 1255 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया।
दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बाद सोने का भाव क्रमश: 29,350 और 29,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले सोमवार को सोने में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, गिन्नी के भाव बिना किसी बदलाव के 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।
Latest Business News