Gold rate today: 250 रुपए महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम गोल्ड के लिए चुकाने होंगे आपको इतने रुपए
नई दिल्ली। विदेशों में मजबूत रुख और स्थानीय ज्वेलर्स की जोरदार खरीदारी की वजह से आज सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए और मजबूत हो गया। इसका भाव बढ़कर 31,750 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढ़ने से चांदी भी 50 रुपए की तेजी के साथ 39,550 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर आयात शुल्क लगाने की घोषणा से अब पूरी दुनिया में व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका प्रबल हो गई है जिसकी वजह से निवेशक भयग्रस्त हैं और वे अपने पैसे को सुरक्षित बनाने के लिए शेयरों के बजये कीमती धातुओं में निवेश कर रहे हैं। डॉलर के कमजोर होने से भी कीमती धातुओं की तेजी को बल मिला है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.92 प्रतिशत उछलकर 1340.80 डॉलर प्रति औंस हो गया, वहीं चांदी भी 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.50 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में नवरात्र की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वेलर्स की खरीदारी से भी कीमतों को समर्थन मिला है।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250-250 रुपए बढ़कर क्रमश: 31,750 रुपए और 31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमतों में 150 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी का भाव बिना किसी परिवर्तन के 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
सोने की तरह ही आज चांदी हाजिर का भाव भी 50 रुपए की तेजी के साथ 39,550 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 5 रुपए की मामूली तेजी के साथ 38,780 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि चांदी सिक्कों का भाव 74,000 रुपए लिवाल और 75,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।