A
Hindi News पैसा बाजार ज्वैलरी खरीद बढ़ने से सोने का भाव 70 रुपए बढ़ा, पैन नंबर गैरजरूरी होने से उपभोक्ताओं की बढ़ी खरीद

ज्वैलरी खरीद बढ़ने से सोने का भाव 70 रुपए बढ़ा, पैन नंबर गैरजरूरी होने से उपभोक्ताओं की बढ़ी खरीद

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 70 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 30,620 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया

ज्वैलरी खरीद बढ़ने से सोने का भाव 70 रुपए बढ़ा, पैन नंबर गैरजरूरी होने से उपभोक्ताओं की बढ़ी खरीद- India TV Paisa ज्वैलरी खरीद बढ़ने से सोने का भाव 70 रुपए बढ़ा, पैन नंबर गैरजरूरी होने से उपभोक्ताओं की बढ़ी खरीद

नई दिल्ली। सरकार की तरफ से 50,000 रुपए से ऊपर का सोना या ज्वैलरी खरीद पर पैन कार्ड की बाध्यता खत्म होने से सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने की मांग बढ़ी है जिस वजह से इसके भाव मे उठाव देखने को मिला है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 70 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 30,620 रुपए और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का दाम 30,470 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। विदेशी बाजारों में भाव बढ़ने की वजह से भी घरेलू बाजार में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 100 रुपए बढ़कर 40,700 रुपए दर्ज किया गया है। हालांकि चांदी के सिक्कों का भाव पिछले स्तर पर स्थिर रहा, खरीदारी के लिए सिक्कों का भाव 74,000 रुपए और बिकवाली के लिए 75,000 रुपए प्रति 100 सिक्के दर्ज किया गया।

शुक्रवार को ही सरकार ने सोना और ज्वैलरी खरीद को पीएमएलए कानून से बाहर किया था जिसके बाद 50,000 रुपए या इससे अधिक का सोना या ज्वैलरी खरीदने पर पैन नंबर देना जरूरी नहीं है। सरकार के इस कदम के बाद सर्राफा बाजार में रौनक लौटती दिखी है और सोने के साथ सोने की ज्वैलरी की बिक्री बढ़ी है।

सोमवार को विदेशी बाजार में भी सोने की कीमतों में उठाव देखने को मिला है जिस वजह से भी घरेलू बाजार में भाव बढ़ा है, सिंगापुर में सोने का भाव बढ़कर 1282 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है।

Latest Business News