नई दिल्ली। नववर्ष 2020 के पहले दिन बुधवार को सोना 131 रुपए टूटकर 39,818 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। रुपए में मजबूती के बीच सोना नीचे आया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। मंगलवार को सोना 39,949 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी 590 रुपए की गिरावट रही और यह टूटकर 47,655 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। एक दिन पहले चांदी 48,245 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 131 रुपए टूट गया। डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की मजबूती में था। इससे सोने में गिरावट आई।
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 71.29 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था। पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजारों में नए वर्ष की छुट्टी की वजह से यहां सोने में मुनाफावसूली का सिलसिला चला।
Latest Business News