नई दिल्ली। मजबूत रुपए की वजह से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 215 रुपए घटकर 38,676 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। सोने की तरह ही चांदी की कीमत भी 770 रुपए लुढ़ककर 47,690 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। मंगलवार को चांदी 48,460 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 38,891 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्यूरिटी के सीनियर एनालिस्ट-कमोडिटीज, तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 215 रुपए कमजोर रही। मजबूत रुपए ने सोने में निवेश मांग को कमजोर किया है। दिन में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी आने से डॉलर के मुकाबले रुपया 51 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में सोना मामूली गिरावट के साथ 1500 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पटेल ने कहा कि बाजार यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहा है, इसलिए निवेशक अभी सतर्क बने हुए हैं।
हालांकि, भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 35 पैसे मजबूत होकर 71.43 रुपए पर खुला। घेरलू शेयर बाजार में सुधार और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपए को मजबूती मिली है।
Latest Business News