A
Hindi News पैसा बाजार सुस्‍त मांग के कारण सोने में आई गिरावट, अब 10 ग्राम के लिए देने होंगे आपको 30,850 रुपए

सुस्‍त मांग के कारण सोने में आई गिरावट, अब 10 ग्राम के लिए देने होंगे आपको 30,850 रुपए

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपए की गिरावट के साथ 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

सुस्‍त मांग के कारण सोने में आई गिरावट, अब 10 ग्राम के लिए देने होंगे आपको 30,850 रुपए- India TV Paisa सुस्‍त मांग के कारण सोने में आई गिरावट, अब 10 ग्राम के लिए देने होंगे आपको 30,850 रुपए

नई दिल्‍ली। घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने और विदेशों में नरमी के संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपए की गिरावट के साथ 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने पर चांदी भी 200 रुपए गिरकर 41,400 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्‍तर कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से एक और मिसाइल प्रक्षेपण की बाजार ने अनदेखी की है। बाजार का ध्यान अमेरिका में मुद्रास्फीति के बढ़े हुए आंकड़े की तरफ रहा। इन आंकड़ों से वहां ब्याज दर में एक और वृद्धि की उम्मीद बंधी है, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट रही। उन्होंने कहा कि मौजूदा श्राद्ध पक्ष के दौरान घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से भी कीमतें प्रभावित हुईं।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,319.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना प्रत्येक 50- 50 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,850 रुपए तथा 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। कल के कारोबार में इस कीमती धातु के भाव में 100 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 200 रुपए घटकर 41,400 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 305 रुपए घटकर 40,815 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए तथा बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर स्थिर रहा।

Latest Business News