A
Hindi News पैसा बाजार सोना खरीदने की योजना बनाने वालों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आई बड़ी गिरावट

सोना खरीदने की योजना बनाने वालों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आई बड़ी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों स्थिरिता के साथ क्रमश: 1,768 डॉलर प्रति औंस और 22.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोाबर कर रहे थे।

Gold declines Rs 294, silver gains marginally today 23 september rate- India TV Paisa Image Source : PTI Gold declines Rs 294, silver gains marginally today 23 september rate

नई दिल्‍ली। कीमती धातुओं में रात में आई गिरावट और रुपये के मूल्य में मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 294 रुपये घटकर 45,401 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। बुधवार को सोने में 196 रुपये की तेजी आई थी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,695 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत चांदी की कीमत में मामूली 26 रुपये की तेजी आई और इसका भाव बढ़कर 59,609 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बुधवार को चांदी में 319 रुपये की तेजी आई थी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,583 रुपये प्रति किलो रही थी।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार सुबह के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 10 पैसे घटकर 73.77 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों स्थिरिता के साथ क्रमश: 1,768 डॉलर प्रति औंस और 22.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोाबर कर रहे थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्‍स पर गोल्‍ड प्राइस में रातों रात आई 294 रुपये की गिरावट और रुपये के मजबूत होने के कारण दिल्‍ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 294 रुपये की गिरावट आई है।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 297 रुपये की गिरावट के साथ 46,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 297 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की हानि के साथ 46,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 6,594 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट आने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,768.60 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 290 रुपये की गिरावट के साथ 60,890 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 290 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की हानि के साथ 60,890 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 3,504 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।

तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को तांबा वायदा भाव 0.17 प्रतिशत घटकर 713.50 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह में डिलीवरी होने वाले तांबा अनुबंध का भाव 1.20 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की हानि के साथ 713.50 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,524 लॉट के लिये सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: तांबा वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई।

एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.19 प्रतिशत बढ़कर 232.90 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए  एल्युमीनियम का भाव 45 पैसे यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 232.90 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,205 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई।

निकेल वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को निकेल वायदा भाव 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,461.60 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 40 पैसे यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,461.60 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,147 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: यहां निकेल वायदा कीमतों में तेजी आई।

यह भी पढ़ें: इस कंपनी के IPO ने भारत में 500 लोगों को बनाया करोड़पति, इनमें से 70 की उम्र है 30 साल से कम

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ग्राहकों के लिए खुशखबरी

यह भी पढ़ें: आज सोने की कीमतों में हुआ अचानक बदलाव, जानिए 10 ग्राम के लिए खर्च करने होंगे कितने रुपये

यह भी पढ़ें: PM मोदी रवाना हुए अपने 61वें विदेश दौरे पर, अभी तक की यात्राओं पर खर्च हो चुका है इतना रुपया

Latest Business News