त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले सोने को लेकर आई खुशखबरी, कीमतों में आई बड़ी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली लाभ के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 21.64 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कल रात आई कमजोरी के रुख को दर्शाते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 154 रुपये की गिरावट के साथ 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,337 रुपये की गिरावट के साथ 57,355 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,692 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली लाभ के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 21.64 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति में बदलाव की आशंका के कारण सोने की कीमतें निचले मूल्य दायरे में बनी रही और 1,730 डॉलर प्रति औंस के आसपास मंडराती रहीं।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 120 रुपये बढ़कर 45,889 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 120 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 45,889 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 1,652 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,732.90 डॉलर प्रति औंस हो गई।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 179 रुपये की तेजी के साथ 58,565 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 179 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 58,565 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 2,493 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.64 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कच्चातेल वाायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चे तेल की कीमत 24 रुपये की तेजी के साथ 5,600 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 24 रुपये अथवा 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,600 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 8,679 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इस बीच वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.38 प्रतिशत बढ़कर 78.94 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर होगी शुरू, पहले 25000 खरीदारों को मिलेगी इस खास कीमत पर
यह भी पढ़ें: India's top 10 richest: भारत के अरबपतियों की कितनी है एक दिन की कमाई, देखिए पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने सेना को दिया डीजल वाहनों का इस्तेमाल बंद करने का सुझाव
यह भी पढ़ें: अब शेयर बाजार में भी अपना दम दिखाएंगे डा. नरेश त्रेहान