Gold Price Today: लगातार तीसरे दिन आई खुशखबरी, सोने में मामूली गिरावट चांदी 515 रुपये लुढ़की
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,811 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। वहीं चांदी 23.82 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना छह रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,123 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,129 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी इस दौरान 515 रुपये घटकर 61,821 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,336 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,811 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। वहीं चांदी 23.82 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को कॉमेक्स में सोने का भाव 1,811 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जिससे सोना कमजोर रहा।
इंदौर में सोना के भाव में तेजी
स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना के भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आयी। हालांकि चांदी 600 प्रति किलोग्राम सस्ती बिकी। कारोबारियो के अनुसार मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे। सोना -48700 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी -64700 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का- 750 रुपये प्रति नग।
डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे घटा
विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के चलते रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया। अंतर बैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 73.08 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.05 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 72.92 से 73.50 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में आठ पैसे टूटकर 73.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मंगलवार को रुपया 73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 92.65 हो गया। वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.43 प्रतिशत बढ़कर 71.94 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 214.18 अंक की गिरावट दर्शाता 57,338.21 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: Tesla जल्द लॉन्च करेगी भारत में अपनी ई-कार, चार मॉडल्स को पेश करने की मिली हरी झंडी
यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड महंगे पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर तेल कंपनियों ने दी ये जानकारी
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने टीकाकरण के लिए बनाए अजीबो-गरीब नियम
यह भी पढ़ें: Kia ने भारत में नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया Seltos का नया मॉडल