A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, खरीदने का अभी भी है मौका

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, खरीदने का अभी भी है मौका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1809 रुपये प्रति औंस और चांदी 26.21 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

 Gold climbs Rs 90 silver jumps Rs 490 today 13 july citywise rate- India TV Paisa Image Source : FREEPIK  Gold climbs Rs 90 silver jumps Rs 490 today 13 july citywise rate

नई दिल्‍ली। मंगलवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 90 रुपये बढ़कर 46,856 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले सोमवार को सोना 46,766 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्‍तर पर कीमती धातुओं में उछाल आने का असर घरेलू बाजार में भी दिखाई दिया है।

सोने की तरह चांदी में भी आज तेजी रही और इसका भाव 490 रुपये उछलकर 67,988 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। सोमवार को चांदी 67,498 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, सोना 1809 रुपये प्रति औंस और चांदी 26.21 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कमजोर डॉलर से पीली धातु को समर्थन मिला जिसकी वजह से दिनभर ऊंचे स्‍तर पर इसमें कारोबार देखने को मिला।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 41 रुपये की तेजी के साथ 47,815 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 41 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,815 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 8,610 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में जाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,807.10 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,390 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 15 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,390 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,402 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.27 डॉलर प्रति औंस हो गया।

तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा की कीमत 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 724.10 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए तांबा का भाव 4.70 रुपये यानी 0.
64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 724.10 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 4,402 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने तांबा कीमतों में तेजी आने का कारण हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया।

जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता वायदा भाव 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 240.45 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले जस्ता अनुबंध का भाव 30 पैसे यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 240.
45 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1,884 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में गिरावट के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: जस्ता वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 15 पैसे की गिरावट के साथ 198.30 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 15 पैसे यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 198.30 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,582 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।

यह भी पढ़ें: पल्‍स ऑक्‍सीमीटर, ग्‍लूकोमीटर, बीपी मॉनिटर, नेबूलाइजर और डिजिटल थर्मोमीटर 20 जुलाई से हो जाएंगे इतने सस्‍ते

यह भी पढ़ें: इमरान खान ने लॉन्‍च की ऐसी बाइक, पाकिस्‍तानियों को होगी हर महीने 4000 रुपये की बचत

यह भी पढ़ें: SUV खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Mahindra ने लॉन्‍च की 8.5 लाख रुपये में 7-सीटर नई एसयूवी

यह भी पढ़ें: जो लोग Zomato में नहीं लगाना चाहते पैसे उनके लिए 16 जुलाई को खुलेगा इस कंपनी का IPO

Latest Business News